उत्तराखण्ड
20 मई 2020
जसपुर में 2 कोरोना पाॅजिटिव – राज्य में संख्या हुई 120
देहरादून। राज्य में आने का सिलसिला बढ़ने के साथ ही कोरोना पीड़ितों की संख्या में भी जोरदार इजाफा होने लगा है। आज कोरोना संक्रमण के 9 मामले सामने आ चुके है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार के साथ आम जनता की नींद भी उड़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उधमसिंहनगर जिले में 4,नैनीताल जिले में 2,अल्मोड़ा जिले का 1,हरिद्वार जिले का 1 और उत्तरकाशी जिले में 1 कोरोना का नया मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पीड़ितो की संख्या 120 हो गई है। आज उधम सिंह नगर में पॉजिटिव पाये गये 4 लोगों में दो जसपुर के निवासी है और एक युवक दिनेशपुर क्षेत्र का रहने वाला है जिसका किच्छा में सैम्पल लिया गया था। जबकि चैथा व्यक्ति गदरपुर के पास स्थित रामजीवनपुर का रहने वाला हैं जिसका सैम्पल रूद्रपुर से गया था। नैनीताल जिले में भी आज दो लोगों के सैम्पल पाॅजिटिव आये है। जबकि अल्मोड़ा में भी 1 नया मामला कोरोना पीड़ित निकाला है। उत्तरकाशी का 38 वर्षीय युवक जो कोरोना पाॅजिटिव आया है वह 16 मई को दिल्ली से लौटा था। इसके अलावा हरिद्वार जिले के रुड़की में भी एक और व्यत्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। जो मुम्बई से आया था।