जेई की स्टेशन पर टीटीई ने काटी रसीद तो स्टेशन बिजली कटी

जेई की स्टेशन पर टीटीई ने काटी रसीद तो स्टेशन बिजली कटी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
10 सितम्बर 2021
जेई की स्टेशन पर टीटीई ने काटी रसीद तो स्टेशन बिजली कटी
बदायूं। पॉवर कॉरपोरेशन के अवर अभियंता समेत चार लोगों को बुधवार रात बदायूं स्टेशन पर टीटीई ने पकड़ लिया। काफी हुज्जत के बाद आरपीएफ की मौजूदगी में 1120 की रसीद काट जुर्माना किया गया। इसके कुछ देर बाद अचानक स्टेशन समेत रेलवे कॉलोनी की सप्लाई गुल हो गई। इसी वक्त ट्रेन आई तो अंधेरे में उतरे मुसाफिरों में धक्का-मुक्की का माहौल रहा। गनीमत रही कि मुसाफिरों ने संयम से काम लिया वरना अंधेरे में जल्दबाजी करने पर ट्रेन की चपेट में आकर मुसाफिरों की जान पर बन आती। मामला डीआरएम इज्जतनगर तक पहुंचा। चर्चा है कि जेई के इशारे पर स्टाफ ने सप्लाई काट दी, हालांकि रेलवे के अफसर इसे इत्तेफाक बता रहे हैं। बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन बुधवार रात 10.45 बजे यहां पहुंची थी। जबकि 10.49 बजे यह ट्रेन छूटना थी। ट्रेन आने पर टीटीई पीके शुक्ल रात में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पॉवर कॉरपोरेशन में तैनात एक अवर अभियंता ट्रेन से तीन अन्य साथियों के साथ उतरकर स्टेशन के मुख्यद्वार की ओर बढ़े तो टीटीई ने उनसे टिकट मांगा। टिकट न होने की बात कहने पर जुर्माने की रसीद कटाने की बात कही गई। इस पर अवर अभियंता बिगड़ गये और जुर्माना न देने की बात कही। मामला तूल पकड़ा तो आरपीएफ मौके पर बुला ली गई। इसके बाद में अवर अभियंता समेत चारों पर जुर्माना डाला गया। रेलवे के प्रावधान के मुताबिक चारों लोगों पर कुल 1120 रुपये का जुर्माना बना। इतने रुपये लेकर टीटीई ने जेई को रसीद थमाई और वहां से जाने दिया। जबकि इसके कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन समेत कॉलोनी की बत्ती गुल हो गयी। ट्रेन आने पर उससे उतरी सवारियों में अंधेरे में धक्का-मुक्की होने लगी।

akshat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *