ठगी के मामले में एक युवती से तीन लोगों को गिरफ्तार

ठगी के मामले में एक युवती से तीन लोगों को गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 जून 2022
ठगी के मामले में एक युवती से तीन लोगों को गिरफ्तार
रामनगर। साइबर क्राइम द्वारा हिसरत में लिया। मौहल्ला भरतपुरी निवासी रामा मनराल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि ध्ाुमाकोट निवासी अक्षय कुमार और काशीपुर निवासी नेहा सिंह ने उसके पति के मोबाइल का सिम अपने मोबाइल में एक्टिव कर 2 लाख 48 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। आरोपितों ने 2 लाख 48 हजार रुपये निकालने के बाद उसी घर से ढाई सौ ग्राम सोने के जेवर व 80,000 की नगदी भी चोरी कर ली। जगदीश पासवान ने सोना एक बैंक में लोन के लिए गिरवी रख दिया। इध्ार पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर किराएदार सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *