उत्तराखण्ड
19 नवम्बर 2022
डिग्री कालेज के दो प्रोफेसरों व निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर। महाविद्यालय में अंकतालिका के नंबर अपडेट कराने के दौरान निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष और प्रोफेसरों के बीच मारपीट हो गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को पुलिस को तहरीर सौंपी थी। मामले में पुलिस ने जहां समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 15-20 अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है, वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष की शिकायत पर आरोपित दो प्रोफेसरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके बाद निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम प्रोफेसर रविंद्र सैनी पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए धरने में बैठ गए थे। साथ ही पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी।
वहीं, विभागाध्यक्ष डा. हेमलता सैनी ने भी पुलिस को तहरीर सौंप कहा था कि छात्रनेता और समर्थक पर सरकारी कार्य करते समय मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी थी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने महाविद्यालय के प्रोफेसर रविंद्र सैनी और हेमलता सैनी के विरुद्ध धारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डा. हेमलता सैनी पत्नी रविंद्र सैनी की तहरीर के आधार पर शुभम तिवारी, मयंक माटा व 15-20 अन्य के विरुद्ध धारा 147, 323 व 186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना एसआइ हरविंद्र सिंह को सौंप दी गई है।