सूचना पर पहुंची आईडी थाना पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा. बता दें कि काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कोरोना काल के बाद से ही छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र प्रदर्शन करने के साथ ही कई बार महाविद्यालय को ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन छात्रों की मांग नहीं सुनी जा रही है.जिससे नाराज होकर अध्यक्ष पद के दावेदार, फैजुल रहमान, सचिव पद के दावेदार संजीव तिवारी, नूर मोहम्मद, शहजाद अंसारी, फैजान मलिक और आलोक पांडे आज पेट्रोल की बोतलें लेकर महाविद्यालय की ऑडिटोरियम की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए और छात्र संघ चुनाव न होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगे.
इसकी सूचना जैसे ही महाविद्यालय प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. महाविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाया. जिसके बाद सभी छात्र बिल्डिंग से नीचे उतरे.
4 दिसंबर 2022
डिग्री कॉलेज के छात्रों का हाई वोल्टेज ड्रामा कॉलेज प्रशासन में हड़कंप
काशीपुर | तीन सालों से राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने से नाराज छात्रों ने विरोध किया. छात्रों ने इस साल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित छात्र आत्मदाह करने की मंशा से पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया.