ढेला नदी जल स्तर बढ़ा, लोगों से की सुरक्षित स्थान पर जान को कहा

ढेला नदी जल स्तर बढ़ा, लोगों से की सुरक्षित स्थान पर जान को कहा

Spread the love

11 अक्टूबर 2022
ढेला नदी जल स्तर बढ़ा, लोगों से की सुरक्षित स्थान पर जान को कहा
काशीपुर। कुमाऊ में चार दिनों से हो रही बरसात से तुमड़िया डाम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया। जिस पर आज डैम से जहां फीका नदी में सात हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो वहीं ढेला नदी में 23 हजार 363 क्यूसेक लीटर पानी छोड़े जाने से ढेला नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे ग्राम बैलजूड़ी समेत नवलपुर, गुलड़िया, पक्काकोट स्थित ईदगाह के पीछे बनी कालोनी ढेला बस्ती, लक्ष्मीपुर पट्टी आदि क्षेत्रों में नदी किनारे बसे लोग खतरे की जद में आ गये। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व एसडीओ दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को ढेला नदी के पास न जाने की हिदायत देते हुए उन्हें सतर्क रहने के साथ-साथ सुरक्षित स्थान पर जाने की बात कही। नदी में सामान्य से अधिक पानी आने से ही नदी का रूख ढेला बस्ती, रहमत नगर कालोनी, मधुवन नगर, नागेश्वर मंदिर की ओर हो गया है। बाढ़ आने पर इन बस्तियों और मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कटाव वाले स्थान पर मिट्टी भरान के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के एसडीओ ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सुबह 10 बजे तक ढेला नदी में 23363 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अभी ढेला नदी में और पानी छोड़े जाने की संभावना है। बताया कि तुमड़िया डैम की क्षमता 857 फ़ीट है और अभी डैम में 843 फ़ीट पानी है। उन्होने बताया कि यदि बरसात नहीं रूकती है तो आने वाले समय में ढेला का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ ढेला नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से धान की खड़ी फसल पूरी तरह डूब गई जिससे कई एकड़ में फैली धान की करने वाले किसानों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *