उत्तर प्रदेश
7 मार्च 2021
दवा कारोबारी के घर बांग्लादेशी बदमाशों ने डाली डकैती
गाजियाबाद। दवा कारोबारी पवन गर्ग के घर में डकैती बांग्लादेशी बदमाशों ने डाली थी। गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के छह बदमाशों को धर दबोचा है। दो दर्जन से अधिक सदस्यों वाले इस गैंग का सरगना बांग्लादेशी है। जबकि कई अन्य सदस्य पश्चिम बंगाल और देश के अन्य हिस्सों के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर डकैती का कुछ सामान भी बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में बदमाश राजीव श्रीवास्तव और शिवम के अलावा एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाडो सराय के पास से खैरूल, मोंटू मुल्ला और सादिक शेख को गिरफ्तार किया है। यह तीनों बांग्लादेशी हैं। इनमें खैरूल गैंग लीडर है। इस गैंग में शामिल महिला आरोपी लूट और डकैती के माल को ठिकाने लगाने का काम करती थी। गौरतलब है कि 28 फरवरी की रात राजनगर सेक्टर-6 में रहने वाले दवा कारोबारी पवन गर्ग के घर में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों की आपत्ति के बावजूद उस समय पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था। हालांकि बाद में मामले की जांच के दौरान पाया गया कि चार बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए घर में घुसे थे। जबकि तीन घर के बाहर खड़े थे। कई बदमाशों के पास मिले आधार और राशन कार्ड, बांग्लादेशी गिरोह के इन बदमाशों में से कइयों के पास दिल्ली एनसीआर के पते का आधार और राशन कार्ड मिला है।