दिल्ली
8 अप्रैल 2022
दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर लगी आग
नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर गुरुवार रात आग लग गई। आग लगने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने से प्लेटफार्म नंबर 4 का कुछ हिस्सा जल गया। कुछ प्लेट फार्म नंबर चार और पांच से रेल यातायात बाधित हुआ। अचानक उठीं आग की लपटों से यात्री घबरा गए।
घटनास्थल के आसपास धुंआ फैल गया। मौके पर पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति पर काबू किया। जानकारी के मुताबिक रात करीब 8.15 मिनट पर प्लेटफार्म पर कैटरिंग स्टॉल में आग लग गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है। हालांकि अभी जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। सूचना मिलने पर मौके पर आरपीएफ, दमकल विभाग व रेलवे अधिकारी पहुंचे। यात्रियों को प्लेटफार्म से दूर किया गया। आग लगने के कुछ देर बाद करीब आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया। दूसरे प्लेटफार्म से रेल ट्रैफिक चलाया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कैटरिंग स्टॉल में आग लगी थी। जिसे तुरंत काबू पा लिया था। किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में जांच की जा रही है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट या किसी अन्य कारण से लगी थी।