उत्तराखण्ड
18 दिसम्बर 2022
दुकान के बाहर फड़ और ठेली लगी तो दुकानदार का होगा चालान
देहरादून। प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक में अतिक्रमण न करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि यदि किसी दुकान के सामने फड़ और ठेली लगी तो दुकानदार का चालान किया जाएगा। बैठक में विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि पलटन बाजार, तहसील चौक, हनुमान चौक, कांवली रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है। इससे आम जतना को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसएसपी ने व्यापार मंडल के सभी सदस्यों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान व्यापार मंडल से पंकज मैसोन, पंकज दीदान, सुनील कुमार बांगा, शेखर फुलारा, राम कपूर आदि मौजूद रहे।
ये भी दिए निर्देश
- दुकानों के आगे किसी भी प्रकार की फड़ और ठेली नहीं लगेगी।
- सभी दुकानदार अपने कर्मचारियों का सत्यापन करवाएंगे।
- सड़क किनारे या किसी दुकान के आगे किसी भी प्रकार की रिंग आदि नहीं लगेगी। यदि लगती है दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।
- शहर में या सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाया जाएगा।