उत्तराखण्ड
20 अगस्त 2021
देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में देह व्यापार चलाने वाली गिरोह की सरगना भी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर अपराधें की रोकथाम व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त व्यत्तिफयों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा अवैध देह व्यापार में संलिप्त व्यत्तिफयों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचना तंत्र को मजबूत कर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से सम्पर्क स्थापित कर एक संयुत्तफ पुलिस टीम बनाई गयी। मध्य रात्रि मे मुखबिर से जानकारी मिली कि थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत चौहान वाली गली बांयाखला में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है । सूचना पर व उपनिरीक्षक आलोक गौड थाना सेलाकुई द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैपिफकिंग यूनिट देहरादून को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना सेलाकुई एवंम एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट देहरादून की संयुत्तफ टीम के साथ बांयाखाला चौहान वाली गली मे स्थित मकान पर दबिश दी गई जहां पर दो अलग अलग कमरो में तीन महिलाओं के अलावा व दो पुरुष इश्तियाक उपर्फ राज पुत्रा निसार अहमद निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून और अक्षय वर्मा पुत्र देवेश वर्मा निवासी खडा बडागांव थाना बागपत आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए पूछताछ करने पर गिरोह की सरगना ने बताया कि उसके द्वारा यह मकान कुछ समय पहले लिया था महिला के पति का लगभग 2 वर्ष पूर्व के लालच में महिला द्वारा अपने मकान में अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। उक्त महिला के कुछ महिलाओं व पुरुषो से भी संपर्क है जो अवैध व्यापार के धंधे में संलिप्त है। उक्त महिला उनसे फोन पर संपर्क कर सेलाकुई स्थित अपने घर में बुलाती है और अभियुक्त इस्तियाक उपर्फ राज भी ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाने मे महिला का साथ देता है। उत्तफ घिनौने अपराध मे आने वाली महिलाओ/लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत दिया जाता है साथ ही बताया कि ये लोग इसी से अपना जीवन यापन करते हैं। पूछताछ मंे पकड़े गये लोगों ने बताया कि 19 अगस्त को दिल्ली और सहारनपुर से दो लड़कियों को बुलाया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन, चार हजार की नगदी एवं अवैध सामग्री बरामदगी की गई। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक गौड,उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत, उप निरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर , हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनवीर शाह,धर्मेन्द महिला कांस्टेबल रैना रावत आदि शामिल थे।