उत्तराखण्ड
15 मार्च 2020
दो मेडिकल कालेज की सौगात
देहरादून। उत्तराखंड को दो और नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल गई है. गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड को हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की है. दो नए मेडिकल कॉलेज मिलने के बाद उत्तराखंड में कुल सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 7 हो जाएगी. इसमें देहरादून, श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रुद्रपुर के बाद अब हरिद्वार और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज होगा. राज्य को दो और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृहमंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए बड़ी बात है कि करीब सवा करोड़ की आबादी वाले राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज होंगे.
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें