उत्तराखण्ड
12 नवम्बर 2020
धनतेरस कल व्यापारियों के साथ ही खरीदारों के लिए खुशियों की सौगात
काशीपुर। कोरोना काल के बीच में भी नगर में धनतेरस व्यापारियों के साथ ही खरीदारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार धनतेरस पर बन रहे संयोग के कारण पूरा दिन खरीदारी के लिए उपयुक्त मुहूर्त वाला दिन है और खरीदार चैपहिया, दुपहिया वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिकल आइटम, इलेक्ट्रोनिक्स के सामान समेत वस्त्र, सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं। दिवाली का दूसरा दिन धनतेरस का होता है और दिवाली के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में एक है। इस दिन कोई भी सामान खरीदना शुभ माना जाता है और बाजार में धनतेरस की खरीदारी का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
बाजार में भी व्यवसायियों की नजर धनतेरस के कारोबार पर रहती है। अक्सर ही धनतेरस के दिन का अकेला कारोबार कई दिन के कारोबार पर भारी पड़ जाता है। हिंदी पंचांग के अनुसार, धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को होता है। इस बार ये दिन 13 नवंबर को पड़ रहा है। धनतेरस पर भगवान धन्वतंरि का पूजन किया जाता है। उनसे स्वस्थ रहने और आर्थिक सम्पन्नता की कामना की जाती है। इसी के साथ नई वस्तुएं मोबाइल, दोपहिया वाहन, कार, नया भूखंड, भवन, सोना, गहने आदि खरीदे जाते हैं। स्टील के बर्तन खरीदने का बड़ा रिवाज है। ज्योतिषचार्यों के अनुसार यह वस्तुएं सही मुहूर्त में खरीदी जाएं तो शुभ फलदायक होती हैं। कहा कि इस दिन कोई भी सामान खरीदना शुभ माना जाता है।
धरतेरस पर करें दीपदान
आचार्य डा.सुशांत राज के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। चूंकि वह कलश लेकर प्रकट हुए, इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने का रिवाज है। कहीं कहीं चांदी खरीदने की भी प्रथा है। लोग सोने चांदी के सिक्के की जमकर खरीदारी करते हैं।
इसे चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है। लोग इसी दिन दिवाली की रात लक्ष्मी गणेश जी की पूजा के लिए मूर्ति भी खरीदते हैं। धन्वंतरि देवताओं के चिकित्सक कहे जाते हैं। इसलिए चिकित्सकों के लिए भी ये दिन महत्वपूर्ण है। धनतेरस के दिन शाम को घर के मुख्य द्वार व आंगन में दीए जलाने चाहिए। साथ ही दीपदान करना चाहिए। मान्यता है कि इससे यमराज के भय से मुक्ति मिलती है।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।