उत्तराखण्ड
31 अगस्त 2024
नंदा देवी महोत्सव को ए श्रेणी के मेले का मिला लाभ
नैनीताल। राम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की और उन्होंने इस वर्ष भी नंदा देवी महोत्सव को ए श्रेणी के मेले का लाभ मिलने पर खुशी जताई है।
सभा अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि यह निर्णय लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। विधायक सरिता आर्या ने भी विचार रखे।
वहां महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी, मुकेश जोशी, बिमल साह, अशोक साह, प्रो. ललित तिवारी, मोहित लाल साह, राजेंद्र लाल साह, हरीश सिंह राणा, विक्रम साह आदि रहे।