उत्तराखंड
28 जून 2023
नकली देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र के गूलरभोज में एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने नकली देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में तैयार गुलाब ब्रांड की नकली देशी शराब, उपकरण आदि बरामद किए हैं. उत्तराखंड आबकारी की चिट लगी खाली बोतल भी बरामद की हैं. नकली शराब का कारोबार करने वाला आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी नकली शराब की सप्लाई पहाड़ों में किया करते थे. बरामद शराब की कीमत 25 से 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.
मौके पर टीम द्वारा खाली पव्वों के ढक्कन में बाजपुर गुलाब लिखी चिटें, उत्तराखंड शासन उत्तराखंड आबकारी लिखी चिटें बरामद की गईं. इसके साथ ही 18 पेटी बाजपुर गुलाब लिखी देशी शराब, 40 लीटर के 12 ड्रम तैयार शराब, 2 ड्रम खाली. 5 लीटर का एक गैलन खुशबूनुमा, 1 प्लास्टिक की बोतल औरेंज फ्लेवर लिखा हुआ, 1 नम्बर मार्किंग स्टाम्प, 2 स्टाम्प पैड, 3 बोतल के ढक्कन के बण्डल अपने कब्जे में लिए. होण्डा सिटी कार में भरी 6 पेटी शराब व एक कमरे के अन्दर 66 कट्टे खाली पव्वे, 2 कट्टे नये ढक्कन के साथ कुण्डेश्वरी काशीपुर स्थित गोदाम से 320 लीटर कैमिकल से भरे हुए 08 ड्रम बरामद किए.