उत्तराखण्ड
9 दिसम्बर 2023
नगर क्षेत्र में अवैध झुग्गियां बनाकर रह रहे सैंकड़ों बाहरी लोगों को हटाया गया
काशीपुर। टाण्डा उज्जैन चौकी क्षेत्र में झुग्गियां बनाकर रह रहे सैंकड़ों बाहरी लोगों को हटा दिया। पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज पुलिस ने कार्यवाही की जिससे वहां लोगो में हड़कंप मच गया। टाण्डा चौकी इंचार्ज मनोज जोशी ने बताया कि बीते दिनों से शिकायते मिल रहीं थी कि टाण्डा उज्जैन चौकी क्षेत्र स्थित हरगनिया कालोनी के किनारे झुग्गियां बनाकर सैंकड़ों लोग रह रहे हैं तथा इन लोगों द्वार कच्ची शराब के अवैध् कारोबार के साथ-साथ चोरी व छिनौती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आज पुलिस ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हरगनिया कालोनी के सड़क किनारे झुग्गियां बनाकर रह रहे करीब 150 लोगों को वहां से हटा दिया। पुलिस की कार्यवाही के चलते वहां रह रहे लोगों ने अपनी झुग्गियां हटा ली तथा अपना सामान वाहनों में भरने लगे। आपको बता दे कि इस तरह की कार्यवाही पूरे प्रदेश में चल रही है यहां बाहरी लोगों ने अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर झुग्गिया बना ली है।