उत्तराखण्ड
18 अगस्त 2022
नगर में एक मॉल की 10 दुकाने सील
रामनगर। नगर के एक मॉल में 10 दुकानें एवं टीसी संस्थान के स्वामी की रानीखेत रोड पर स्थित चार दुकानें सील कीं। नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की 10 सदस्यीय टीम ने बुधवार को पुलिस की संयुक्त टीम के साथ लखनपुर में स्थित मॉल के स्वामी राजीव अग्रवाल द्वारा कुछ वर्ष पूर्व बैंक की रामनगर ब्रांच से करीब एक करोड़ 56 लाख रुपये का लोन लिया गया था, लेकिन मॉल स्वामी द्वारा बैंक में रकम जमा नहीं की गई। इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने मॉल स्वामी को कई बार नोटिस देकर रकम जमा करने के लिए कहा, लेकिन रकम जमा नहीं की गई। इस पर बुधवार को बैंक की टीम ने मॉल की 10 दुकानों को सील कर दिया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यदि इसके बाद भी रकम जमा नहीं की गई तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
