नर्सिंग कॉलेज में दिखा गुलदार छात्राओं में मचा हडकम्प

नगर में ग्रामीण पर किया गुलदार ने फिर हमला

Spread the love

उत्तराखण्ड
15 सितम्बर 2021
नगर में ग्रामीण पर किया गुलदार ने फिर हमला
जसपुर। ग्राम पतरामपुर के कई घरों में गुलदार के टहलने की सूचना मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर खुले हैं। गुलदार जानवरों को शिकार बनाने को उनके घर में आ जाता है। वह रात को घर से बाहर नहीं निकलते हैं। वहीं सामान खरीदकर लौट रहे ग्रामीण बाइक सवारों पर गुलदार ने हमला बोल दिया। इसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने के बाद गुलदार खेतों के भाग गया। गुलदार एक सप्ताह में चार लोगों पर हमला कर चुका है। सोमवार देर शाम गांव बूढ़ा फार्म निवासी बलवंत सिंह, गंभीर सिंह बाइक से घर जा रहे थे। तभी पतरामपुर सरकारी अस्पताल के पास पीछे से गुलदार ने बाइक का पर हमला किया। इसमें बलवंत सिंह घायल हो गए। बाइक गिरने से गंभीर सिंह को भी चोटें आईं। शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए जिन्होंने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पतरामपुर रेंज के वन दरोगा अनिल चौहान ने बताया वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है। गांवों में लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों से देर शाम को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *