उत्तराखण्ड
27 अक्टूबर 2022
नगर में छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू
काशीपुर। नगर में छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजपुर रोड चैती के पास, आईजीएल के पास नहर पर छठ पूजा स्थल सजा दिया गया है। छठ पूजा 28 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगी। महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखेंगी। छठ पूजा स्थल समिति द्वारा बताया कि छठ पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है। बताया कि 28 अक्तूबर को नहाए खाय के साथ व्रत रख छठ पूजा की शुरुआत होगी। 29 को खरना मीठी खीर, 30 को डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 31 अक्तूबर को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ प्रसाद वितरण होगा।
छठ पूजा तिथि
28 अक्तूबर -नहाय खाय
29 अक्तूबर -खरना
30 अक्तूबर – डूबते सूर्य को अर्घ्य
31 अक्तूबर – उगते सूर्य को अर्घ्य