उत्तराखण्ड
16 अगस्त 2025
नगर में जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर श्रद्धालु
काशीपुर। नगर में जन्माष्टमी की धूम है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर श्रद्धालु नाचते-गाते, झूमते हुए मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। क्योंकि श्री जन्माष्टमी दो दिन पहली मथुरा, दूसरी गोकुल में मनायी जाती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगेबाबा, नागनाथ, मोटेश्वर महादेव, बड़ा मन्दिर, दुर्गा मन्दिर, गायत्री मन्दिर आदि नगर अनेको मन्दिरों में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। भक्ति से सराबोर संगीत और नृत्य माहौल को जीवंत बना रहा है. मंदिरों में लोग भजन गाते भी दिख रहे हैं। वहीं कई श्रद्धालु जन्माष्टमी पर भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। श्रद्धालु सप्तमी को व्रत रखकर रात में जन्म समय अष्टमी पर व्रत को खोलते है और अष्टमी के पूरे दिन भजन कीर्तन कर जन्म उत्सव मनाते है।
