उत्तराखण्ड
20 नवम्बर 2021
नगर में दिनदहाडे चली गोली तीन घायल
रामनगर । नगर में मामूली बात पर दिनदहाड़े फायरिंग हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। इसके बाद गोली चलाने वाले सर्राफ को लोगों ने पीट दिया। पुलिस ने आरोपी सहित तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में आरोपी सर्राफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काशीपुर सुभाष नगर आवास विकास कॉलोनी निवासी शैलेंद्र वर्मा की काशीपुर में आभूषण की दुकान है। शुक्रवार को वह कार्तिक पूर्णिमा पर हनुमानधाम मंदिर में दर्शन के लिए बाइक से आया था। भवानीगंज चौराहे वह चाट के ठेले पर रुका और चाट में मिर्च अधिक होने पर उसकी ठेले वाले से बहस हो गई। इस पर ठेले वालों ने दूसरी चाट बनाकर दी। तभी वह मछली के दाम पूछने लगा तो वहां भी उसकी बहस हो गई। इसी बीच दीपक आर्य पुत्र त्रिलोक आर्य निवासी पूछड़ी से उसकी बहस और मारपीट हो गई। इसी समय सर्राफ ने .32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया। दीपक के हाथ को चीरकर गई गोली पास में खड़े चंदन सिंह पुत्र गजराम सिंह निवासी बंबाघेर के कंधे को छूकर निकल गई। गोली चलते ही लोगों ने सर्राफ को पकड़ कर पीट दिया। भवानीगंज चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने कहा कि गोली कैसे चली उसे भी नहीं पता। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि घायल चंदन के बेटे राहुल कुमार की तहरीर पर सर्राफ शैलेंद्र वर्मा के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।