उत्तराखंड
28 अगस्त 2023
नगर में फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
काशीपुर | हाईकोर्ट और प्रशासन के आदेश पर एनएच, लोनिवि, वन विभाग ने करीब 230 लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह बाद अतिक्रमण पर जेसीबी चलेगी। दायर जनहित याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने 26 जुलाई 2023 को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों को अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश दिए। इस पर लोनिवि ने ठाकुरद्वारा-काशीपुर मार्ग पर 112 और जैतपुर धनौरी मार्ग पर 77, राष्ट्रीय मार्ग खंड, लोनिवि हल्द्वानी ने रामनगर रोड पर 41 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए। वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को भी चिह्नित कर नोटिस दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि भवन, चहारदीवारी, खोखा, टिनशेड को अतिक्रमण की श्रेणी में रखा गया है। बताया कि आपदा के कारण पहले अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड समेत अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। उन्होंने चिह्नित अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।