उत्तराखण्ड
1 अप्रैल 2020
नगर में बने दो राहत शिविर केन्द्र
काशीपुर। कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन अपनी तरफ से मुस्तैद है। इसी को देखते हुए नगर क्षेत्र में अन्य शहरों से आने वालों को ठहरने के लिए प्रशासन दो राहत शिविर बनाए हैं। इन राहत शिविरों में ऐसे लोगों को रहने-खाने की व्यवस्था की गई है।नगर निगम के नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं। काशीपुर में बीते दिनों बड़ी संख्या में अन्य शहरों के लोगों की पैदल आवाजाही हो रही थी। इसके चलते प्रशासन ने ऐसे लोगों राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था की है। बताया नगर के जीबी पंत इंटर कॉलेज व नगर निगम के महेशपुरा स्थित रैन बसेरा को राहत शिविर बनाया गया है। जहां अन्य शहरों से आने वालों को ठहरने की व्यवस्था के साथ खाने की भी व्यवस्था की गई। बताया मंगलवार को सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंध होने से अब तक कोई नहीं आया। यदि कोई आता है तो उनके ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। हम आप से अपील करते है कि आपके आसपास भी अगर कोई व्यक्ति कुछ दिनों में बाहर से आया हुआ दिखाई देता है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें। आप सभी घर में रहे स्वथ्य रहे मस्त रहे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें