उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2024
नगर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गयी
काशीपुर । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा काशीपुर द्वारा महाराणा प्रताप चौक महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए महाराणा प्रताप जी की वीर गाथाओं पर विचार रखे और देश के लिए महाराणा प्रताप जी की वीर सोच पर उनकी देशभक्ति का स्मरण किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा काशीपुर के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि अमर बलिदानी महाराणा प्रताप जी ने हल्दीघाटी के युद्घ में अकबर की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। उनके साहस के चलते ही मेवाड़ हमेशा के लिए अजय रहा। वहीं सूर्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने कई युद्ध के दौरान सूखी घास की रोटी तक खाई, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की व उन्होने देश के युवाओं को ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। इस अवसर पर पंडित कुशला नन्द शास्त्री, जसपुर विधायक आदेश चौहान ऊषा चौधरी,हरीश नेगी एडवोकेट , प्रमोद तोमर, विजय सोलंकी,हरीश कुमार सिंह एडवोकेट,गुरविंदर सिंह चंडोक, अनुराग सोलंकी , सूर्यप्रताप सिंह चौहान,गीता चौहान, अशोक सिंह, अनुपम तोमर,रवि कुमार सिंह, अशोक सिंह,ब्रजकिशोर, सुरेन्द्र सिंह जीना,संजय रावल, त्रिलोक सिंह, अशोक कुमार राना,जसवंत चौहान,अरूण चौहान, ठाकुर गुलाब सिंह, विनोद सिंह, यशप्रताप सिंह, अभिनव चौहान, उधर करणी सेना के युवाओं में सौरभ रावत मनीष रावत, अभिषेक रावत, शिवम ठाकुर ,रिंकु बिष्ट ,रोहित ठाकुर, अभिनव राजपूत करणी सेना के साथ ही तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण भी किया गया।