उत्तराखण्ड
4 अक्टूबर 2021
नर्सिंग कॉलेज में दिखा गुलदार छात्राओं में मचा हडकम्प
अल्मोड़ा । नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से लोग खौफ जदा है। नगर के पांडेखोला स्थित नर्सिंग कॉलेज के पास गुलदार के दिखने से वहां रही छात्राओं में हडकंप मच गया। बीते दिनों पांडेखोला स्थित नर्सिंग कॉलेज की चाहरदीवारी के पास शनिवार देर शाम एक गुलदार विचरण करते दिखाई देने से छात्रावास में रह रही छात्राओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक छात्रा ने मोबाइल से गुलदार की विचरण करते वीडियो बना ली। इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज की प्रधानाचार्या को इसकी सूचना दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि यहां आये दिन गुलदार की धमक से छात्राओं में भय का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
![नर्सिंग कॉलेज में दिखा गुलदार छात्राओं में मचा हडकम्प](https://suryavanshamtimes.com/wp-content/uploads/2020/12/gas-book.jpg?x45279)