उत्तराखण्ड
4 मार्च 2025
नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पारित
काशीपुर। नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड की आज दूसरी बैठक महापौर श्री दीपक बाली की अध्यक्षता में निगम सभागार में संपन्न हुई। नगर आयुक्त, समस्त वार्ड पार्षदों के अलावा मीडिया के बंधु, निगम के सभी अधिकारी द्वारा इस बैठक में प्रतिभाग किया गया और अपने विचार रखे। बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा हुई और अधिकांश बिंदुओं पर पार्षदों द्वारा शहर को सुंदर स्वच्छ और सुरक्षित बनाने हेतु महापौर की योजनाओं को अपना समर्थन दिया। बैठक लगभग छह घंटे चली जिसके कुछ प्रमुख निर्णय निम्न प्रकार हैं
१) निर्णय लिया गया कि नगर निगम परिसर में एक मंदिर की स्थापना की जाएगी तथा नगर निगम क्षेत्र के धार्मिक स्थलों एवं शिक्षण संस्थानों के सामने कोई भी कूड़ा पॉइंट नहीं रहेगा।
२) सभी वार्डाे के पार्षदों के आवास के सामने उनके नाम के बोर्ड लगेंगे और उन पर उस क्षेत्र के सफाई नायक तथा पर्यावरण मित्रों के टेलीफोन नंबर भी अंकित होंगे ताकि जनता जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर सफाई आदि में मदद ले सके।
३)निगम के मुख्य गेट पर काशीपुर नगरपालिका के प्रथम चेयरमैन स्वर्गीय राजकुमार चौबे जी का नाम अंकित किया जाए।
४) टांडा उज्जैन में जर्ज़र स्थिति में आ चुके शौचालय का जीर्णाेद्धार तथा दुकानों का निर्माण।
५)नगर निगम के कार्यों को पोर्टल पर दर्शाने हेतु सोशल मीडिया कंपनी को हायर करना।
६)नगर में वेनडिंग जोन बनाने, नगर निगम की जमीनो पर दुकाने बनाकर करीब 1600 लोगों को रोजगार देने में मदद करना।
७)अगली बोर्ड बैठक से नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि जन समस्याओं के समाधान हेतु उनकी मदद मिल सके। ८)सिनेमाघरों के ऊपर टैक्स लगाने का मुद्दा भी उठा जिस पर तय हुआ कि अब तक का बकाया टैक्स तीन गुना के हिसाब से 30 दिन में वसूल किया जाए और भविष्य में टैक्स कितना रखा जाए इस पर निगम के पार्षदों की एक कमेटी विचार करें।
९)स्वर्ग वाहन की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
१०) नगर को सुंदर स्वच्छ और सुरक्षित बनाने हेतु तीन समाजसेवियों को निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा जो निगम के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
११) जो भी निर्माण कार्य किसी ठेकेदार के द्वारा किया जाएगावहाँ उस स्थान पर ठेकेदार के द्वारा निर्माण के मानकों की जानकारी दर्शित एक बोर्ड भी लगाया जाएगा जिस से लाभान्वित होने वाली निगम की जनता को निर्माण के प्रकार की समस्त जानकारी मिल सके।
महापौर दीपक बाली ने सदन को बताया कि करीब 135 करोड रुपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना शासन को भेजी जा चुकी है और 112 करोड रुपए की कार्य योजना और भेजी जा रही है। प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 या 10 मार्च को काशीपुर नगर निगम आएंगे जिनके सामने सभी प्रस्तावों को दर्शाते हुए उनसे शहर के विकास में आर्थिक मदद दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर के विकास के प्रति विशेष रुचि रखने वाले मुख्यमंत्री श्री धामी हमें निराश नहीं करेंगे। महापौर श्री बाली ने निगम प्रशासन को निर्देश दिए कि अगली बैठक में पार्षदों के बैठने की व्यवस्था सीनियरिटी के हिसाब से की जाए और पक्ष विपक्ष के पार्षदों की जगह भी निश्चित की जाए। बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर उठा जिस पर करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई और तय हुआ कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी को व्यवस्था में सुधार लाने हेतु 60 दिन की जो अवधि दी गई है उसके पूरा होने के बाद यदि सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं रहती तो 20 वर्षों के लिए दिया गया ठेका समाप्त भी किया जा सकता है। शीघ्र ही कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर पार्षदों के समक्ष वार्ता करी जाएगी। बैठक में निविदाओं के आमंत्रण पर भी चर्चा हुई और यह भी तय हुआ कि लोक निर्माण विभाग की तरह ही कार्यप्रणाली अपना कर विकास कार्य कराए जाए ताकि सभी ठेकेदारों को काम मिल सके। नगर निगम के गेस्ट हाउस को व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया जाए तथा कूड़ा उठाने वाली कंपनी के लिए अलग से एक कार्यालय बनाकर दिया जाए ताकि कंपनी के कर्मचारी और पार्षदों के बीच आपस में मिलने का एक स्थान निश्चित हो जाए। कूड़ा जिस स्थान पर तोलकर टंचिंग ग्राउंड पर डाला जा रहा है उसके ऊपर तीन कैमरे लगाए जाए ताकि कूड़े की तोल में पारदर्शिता बनी रहे। जब पार्षदों ने खुद महापौर के लिए इनोवा गाड़ी तथा पुरानी हो चुकी स्कॉर्पियो के स्थान पर दूसरी गाड़ी खरीदने का मुद्दा उठाया तो महापौर श्री बाली ने कहा कि मेरे लिए गाड़ी खरीदी जाए या ना खरीदी जाए मगर मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि पार्षद जिस कार्यालय में बैठते हैं उस कार्यालय को बेहतर बना दिया जाए और उसके बाद यदि पैसा बचता है तो गाड़ियां खरीदी जाए। आज की बोर्ड बैठक जिस शालीनता के साथ चली वह मिनी विधानसभा नजर आई और महापौर दीपक वाली ने बड़ी ही सहजता तथा सम्मान के साथ सभी पार्षदों की बातों को सुना और जो भी मुद्दे पार्षदों ने उठाए उनके समाधान की बात कही। बोर्ड बैठक में एक पार्षद की उपस्थित नहीं रही बाकी सभी 39 पार्षदों ने बैठक में भाग लिया। मुद्दों को उठाने में पार्षद विजय बॉबी राशिद फारुकी संदीप सिंह मोनू पुष्कर बिष्ट हुस्न जहां वैशाली गुप्ता अनीता कांबोज मनोज जग्गा शाह आलम अनिल कुमार अंजना तबस्सुम जीनत बानो सुरेश सैनी मयंक मेहता गुरविंदर सिंह चंडोक रवि प्रजापति अशोक सैनी अब्दुल कादिर आदि प्रमुख रहे। बोर्ड बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि शहर में भवनो के टैक्स का जो सर्वे कराया गया था वह दोबारा किया जाएगा और एक कमेटी बनाकर दोबारा से टैक्स की समीक्षा की जाएगी तथा जिन लोगों को टैक्स जमा न करने पर आर सी जारी की गई है वह फिलहाल रोक दी जाए क्योंकि पूर्व में हो चुके सर्वे में अनियमितताओं की शिकायत आ रही है। बोर्ड बैठक मैं नगर आयुक्त विवेक राय मौजूद रहे और उन्होंने अनेक सवालों का जवाब भी दिया। संचालन कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा किया गया। बोर्ड बैठक में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी समरपाल सिंह पंकज टंडन आदि भी मौजूद रहे
