उत्तराखण्ड
17 अगस्त 2025
नवमी मेला लगकर तैयार, आज चढ़ेगा प्रसाद
काशीपुर। गोगा नवमी के अवसर पर यहां मानपुर रोड पर पॉलिटेक्निक के समीप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया है। श्रृद्धालु जन यहां स्थित बाबा के थान पर प्रसाद चढ़ाने पहुंच रहे हैं। बताते चलें कि भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि (गोगाजी का प्रकट दिवस) को मनाई जाने वाली गोगा नवमी का एक समृद्ध इतिहास है जो लोककथाओं और किंवदंतियों से जुड़ा है। गोगाजी, एक लोक देवता, जिन्हें जाहरवीर गोगा या गुग्गा पीर के नाम से भी जाना जाता है, को समर्पित है। गोगाजी को एक महान योद्धा और सांपों को नियंत्रित करने की दिव्य शक्तियों वाले लोक देवता के रूप में पूजा जाता है। गोगा नवमी के अवसर पर, गोगाजी के भक्त उनके सम्मान में विभिन्न स्थानों पर मेले आयोजित करते हैं, जिनमें काशीपुर भी शामिल है। इन मेलों में राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं, जबकि काशीपुर में आयोजित मेले में क्षेत्रीय श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद चढ़ाते हैं और गोगाजी के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को दर्शाते हैं। मेले में खेल-खिलौने और खान-पान की दुकानें भी लगी हैं, जिन पर लोग खरीदारी को उमड़ रहे हैं।
