उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2024
नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भारी भीड़, महिलाओं ने की बाजार से पूजा से संबंधित सामग्री की खरीदारी की
काशीपुर । आज से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। मन्दिर में प्रथम नवरात्र मन्दिरों में भारी देखी जा रही है। प्रातः से मन्दिरों में भक्त माता के दर्शन व पूजन के पहुंच रहे है। इससे पूर्व सोमवार को लोगों ने पूजा से संबंधित सामग्री बाजार से खरीदी। इसमें माता रानी की चुनरी, अगर बत्ती, धूप, बत्ती, फल, फूल और व्रत से संबंधित सामग्री की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। जहां इस दौरान बाजार में भारी भीड़भाड़ दिखाई दी। इस दौरान मुख्य बाजार, किला बाजार, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड, तहसील रोड व महाराणा प्रताप चौक के आसपास पूजा सामग्री से संबंधित दुकानें सजाई गई थीं। जहां से लोगों ने जमकर खरीदारी की। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। इसको लेकर माता के भक्त सुबह से ही व्रत रखते हैं और शाम को माता शैलपुत्री की पूजा के बाद अपना व्रत खोलते हैं।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE