मुम्बई
6 फरवरी 2022
पंचतत्व में विलीन हो गईं लता दीदी
मुम्बई। बॉलीवुड की दिग्गज गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वो काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को उन्हें कोविड होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें निमोनिया भी हो गया था. दो दिन पहले तक उनकी हालत में सुधार होने की खबरें मीडिया में आ रही थीं. उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने उनकी सेहत को पहले से बेहतर बताया था
लेकिन आज सुबह-सुबह आई खबर ने सबकी आंखें नम कर दीं. एक अच्छे व्यक्तित्व की धनी और सबकी चहेती सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं. वो अब अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुकी हैं. हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने अपनी यात्रा तय की और पंचतत्व में विलीन हो गईं. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेता से लेकर संगीतकार और सिंगर मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस शोक की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए. पीएम मोदी हमेशा लता दीदी को सम्मान देते थे, उनका झुक कर सजदा करते थे. भारत सरकार ने लता जी के निधन पर दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.