उत्तराखण्ड
23 दिसम्बर 2020
पिथौरागढ़ क्षेत्र में लगा लाॅकडाउन
गंगोलीहाट । राज्य के पिथौरागढ जिला गंगोलीहाट क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बुधवार से 48 घंटे के लिए लाकडाउन घोषित कर दिया है। 23 व 24 दिसंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत दुकान, प्रतिष्ठान, बैंक, पोस्ट आफिस आदि सभी बंद रहेंगे। अतिआवश्यकीय सेवाओं में दूध, गैस, मेडिकल स्टोर की दुकानें प्रातरू दस बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी। यह व्यवस्था बुधवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएगी। पिछले तीन सप्ताह के अंतराल में यहां सौ से अधिक कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। तहसील क्षेत्र में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 60 पहुंच चुकी है। उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 23 दिसंबर से अगले 48 घंटे तक नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत सभी दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, बैंक, पोस्ट आफिस आदि बंद रहेंगे। नगर पंचायत के समस्त वार्डों में सैंपलिंग भी की जाएगी। तहसील क्षेत्र के भूलीगांव में 13 व सलाण गांव में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिस कारण इन दोनों गांवों में को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है।