उत्तराखण्ड
5 अप्रैल 2024
पूना और राजकोट से टनकपुर मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
हल्द्वानी। आईआरसीटीसी और पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त आयोजन में पूना और राजकोट से कुमाऊं मंडल के लिए मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी। इन दो ट्रेनों के माध्यम से सैलानी कुमाऊं मंडल के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही आईआरसीटीसी ने सैलानियों के लिए पैकेज भी जारी कर दिया है।
आईआरसीटीसी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हरीश रतोलिया ने बताया कि 22 अप्रैल को पूना से पहली ट्रेन चलेगी जो विभिन्न स्टेशनों से होते हुए टनकपुर पहुंचेगी। टनकपुर से पर्यटन विकास परिषद की ओर से सड़क मार्ग से सैलानियों को चंपावत, लोहाघाट, चौकोड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल का भ्रमण कराया जाएगा। डॉ. रतोलिया ने बताया कि इसी तरह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 9 मई को राजकोट से रवाना होकर टनकपुर पहुंचेगी। टनकपुर से पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से सैलानियों को चंपावत, लोहाघाट, चौकोड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और भीमताल का भ्रमण कराया जाएगा। दोनों पैकेज 11 दिन और 10 रात के हैं।