उत्तराखण्ड
14 अप्रैल 204
पेपर मिल पर छापा एनसीईआरटी के डुप्लीकेट कागज छापने का भंडाफोड़
काशीपुर। एनसीईआरटी दिल्ली की टीम ने पुलिस की मदद से रामनगर रोड स्थित एक पेपर मिल में छापा मारकर एनसीईआरटी की किताबों के डुप्लीकेट कागज छापने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट कागज बरामद किए हैं।
दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय से आई टीम ने काशीपुर पुलिस को साथ लेकर रामनगर रोड स्थित पेपर मिल में छापा मारा। टीम में दिल्ली से आए सीनियर ऑफिसर आर सेलवराज, अंडर सिक्योरिटी अफसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओम प्रकाश और अभिषेक शामिल थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एनसीईआरटी की टीम ने पुलिस की मदद से चेकिंग की। इस दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रूप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर तैयार किए गए कुल 256 क्विंटल किताबों के डुप्लीकेट कागज बरामद हुए हैं। अवैध पेपर और होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम ने सीज कर कब्जे में ले लिया। बरामद माल को दो ट्रकों में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि करोड़ों रुपये की राजस्व हानि को बचाया गया है। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि टीम की ओर से अवैध कागज के संबंध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है। जांच के बाद इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई मनोज जोशी, अजीत सिंह आदि थे।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE