उत्तर प्रदेश
5 फरवरी 2021
पैसेंजर ट्रेनों का संचालन, होगा सीटो का रिजर्वेशन देखे लिस्ट
मुरादाबाद। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन का खाका तैयार कर लिया है। यात्रियों की परेशानी और डिमांड को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेल मंडलों से पैसेंजर ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा है। मुरादाबाद मंडल में दस जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को चलने की संभावना है। इनमें मुरादाबाद रूट का सबसे प्रमुख लखनऊ-सहारनपुर भी है। अन्य ट्रेनें बरेली, ऋषिकेश, हरिद्वार, बालामऊ, सीतापुर सिटी स्टेशनों से चलेंगी। रेलवे ने कोविड नियमों का ख्याल करते हुए आरक्षित सीटों पर यात्रा कराने का फैसला लिया है। यात्री से किराए के अलावा आरक्षण शुल्क लिया जाएगा। कोविड महामारी के बाद से रेलवे में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद है। ट्रेनें न चलने से तमाम यात्रियों के सामने बस या अन्य वाहन से सफर का कोई विकल्प नहीं है। अरसे से चली आ रही मांग को लेकर रेल मुख्यालय ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर निगाह दौड़ाई है। विभाग की माने तो रेल मुख्यालय ने टीकाकरण और कोरोना संक्रमण के घटते प्रभाव को लेकर बंद यात्री ट्रेनों को बहाल करने का ताना बाना बुनना शुरु कर दिया है। गौरव दीक्षित डीसीएम मुरादाबाद ने बताया कि रेल मुख्यालय ने मंडल मुख्यालय ने पैसेंजर ट्रेनों का ब्योरा मांगा है। इसके बाद रेल मंडल प्रशासन ने बीस ट्रेनों के चलाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे है। मुख्यालय के प्रस्ताव के बाद रेल मंडल से दस पैसेंजर जोड़ी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें लखनऊ-सहारनपुर समेत अन्य रूटों पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं। रेलवे इन ट्रेनों को आरक्षण के आधार पर चलाएगा। यात्री से किराए के अलावा आरक्षण शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव है।
इन ट्रेनों के भेजे प्रस्ताव
सहारनपुर -लखनऊ – 54251-52
बरेली-प्रयागराज संगम- 54377-78
बांदीकुई-बरेली- 54461-62
ऋषिकेश-चंदौसी 54463-64
सीतापुर सिटी-दिल्ली- 54075-76
हरिद्वार-दिल्ली 54475-76
खुर्जा- मेरठ 54403-04
गजरौला-नजीबाबाद 54381-82
सीतापुर-कानपुर 54325-26
बालामऊ-लखनऊ 54331-32
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी