प्रत्येक परिवार को 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या

Spread the love

राजस्थान
4 मार्च 2020
प्रत्येक परिवार को 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या
उदयपुर। राजस्थान जनआधार योजना के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिसंबर को श्ुाुभारंभ करने के बाद अब यह कार्ड बनकर तैयार हो गए हैं। अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा. इस कार्ड के माध्यम से पात्रता अनुसार देय सभी पारिवारिक नकद लाभ, गैर नकद लाभ सीधे परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे. लाभार्थी वर्ष में निर्धारित अंतराल में कभी भी जन आधार द्वारा स्थापित तंत्र के माध्यम से हाने वाले अधिप्रमाणन से कोई लाभध्सेवा अर्जित करता है, ऐसे लाभार्थी को जीवित मानते हुए जीवितता प्रमाण पत्र हेतु पृथक से बायेमैट्रिक सत्यापन की यह सुविधाएं मिलेंगी। राजस्थान जन आधार योजना के तहत जन-आधार पंजीयन, जन्म मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, आधार पंजीयन सम्मिलित किए जाएंगे। परिवार को समय-समय पर प्रदान किए गए नकद व गैर-नकद, लाभों के प्रत्येक लेन-देन की जानकारी जन-आधार पंजीयन में दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्रेषित की जाएगी. परिवार को पात्रता अनुसार समय-समय पर देय लाभ व प्रदान किए गए लाभ की कियोस्क पर ट्राजेक्शन पैपर में उल्लेखित होगी, जिसे परिवार का कोई भी सदस्य बायोमेट्रिकध् मोबाइल ओ.टी.पी के माध्यम से सत्यापन उपरान्त देख सकेगा। श्री शर्मा ने बताया कि स्टेट रेजिडेन्ट डेटा रिपोजिटरी में पूर्व पंजीकृत परिवारों को 10 अंकीय जन-आधार माध्यम से प्रेषित किया जाएगा. इसे निकटस्थ ई-मित्र, ई-मित्र प्लस पर आधार या परिवार पहचान संख्या देकर प्राप्त किया जा सकेगा. राज्य के निवासी परिवार का वयस्क सदस्य जन आधार पोर्टल पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर निशुल्क पंजीयन करा सकेगा. जन आधार कार्ड वितरण परिवार को जन आधार पहचान संख्या जारी होने के उपरान्त मुद्रित कार्ड सीधे संबंधित नगर निकाय, पंचायत समिति, ई-मित्र को वितरण हेतु प्रेषित किए जा रहे हैं जिनके द्वारा संबंधित परिवार को एकबारीय निशुल्क कार्ड वितरित किया जाएगा. नामांकित परिवार जन-आधार ई-कार्ड जन-आधार पोर्टल अथवा एस.एस.ओ.आई.डी के माध्यम से भी निशुल्क डाउनलोड कर सकता है. राज्य सरकार द्वारा ई-मित्रों को प्लास्टिक पीवीसी कार्ड वितरण करनें हेतु प्रदान किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जनआधार कार्ड लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मोबाईल पर मैसेज भी भेजे जा रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *