प्रधानमंत्री ने किया काशीपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री ने किया काशीपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का शुभारम्भ

Spread the love
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
26 फरवरी 2024
प्रधानमंत्री ने किया काशीपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का शुभारम्भ
काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ किया। पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 10.7 करोड़ की लागत से काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर वाटर कूलर, यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा के लिए माड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध होगी। ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचलित घोषणा प्रणाली होगी। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर जीपीएस घड़ी व स्टेशन के प्रवेश, निकास द्वार और प्लेटफार्म पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम सुबह पौने ग्यारह बजे से शुरू हो गया। पहले सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व रेल गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक शंकर के अलावा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधयक हरभजन सिंह चीमा, गदरपुर विधयक अरविंद पाण्डेय, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा राम मेहरोत्रा, उषा चौधरी, दीपक बाली, योगेश जिंदल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *