उत्तराखण्ड
5 सितम्बर 2022
फाटक बन्द न करने को लेकर 15 को सीएम से मिलेगा प्रतिनिधि मण्डल
काशीपुर। काशीपुर नगर में रेलवे ओवरब्रिज जो की आज तक तैयार नहीं हुआ कई डीएम द्वारा चेतावनी दी गई परन्तु निर्माण कम्पनी के कानों पर जू तक नहीं रेंगी अब रेलवे ने इस फाटक को स्थायी रूप दीवार बनाकर इसे बन्द करने की चर्चा जोरो पर नगर में चल रही है। इसे लेकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम की बैठक कर क्रॉसिंग को रेलवे विभाग की ओर से स्थायी रूप से बंद करने की चर्चा की और साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव, सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तर पूर्वी रेलवे मुख्यालय गोरखपुर महाप्रबंधक अशोक मिश्रा, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। साथ बैठक में कमेटी का गठन किया गया जिसमें केडीएफ के अलावा व्यापार मंडल लायंस क्लबए रोटरी क्लबए आईएमएए केजीसीसीआई को शामिल किया गया है। इनका प्रतिनिधिमंडल 15 सितंबर तक विधायक और मेयर के साथ सीएम से मुलाकात करेगा। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग से शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है। अधिकतर लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। यहां दीवार बनी तो भारी समस्या खड़ी हो जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र में लगभग सभी स्कूल पुराने काशीपुर क्षेत्र में हैं जहां बच्चे साइकिल, रिक्शा से पैदल आते-जाते हैं। दीवार बनने से आवागमन प्रभावित होगा और जोखिम भरा हो जाएगा। बैठक में अध्यक्ष राजीव घई, सुरेश शर्मा, योगेश जिंदल, जेपी अग्रवाल, केके अग्रवाल, राजीव परनामी, एसपी गुप्ता, चक्रेश जैन, सुरेश शर्मा जंगी, राजकुमार सेठी, आनंद कुमार एडवोकेट आदि मौजूद रहे।