दिल्ली
1 सितम्बर 2021
फिर बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम फिर घर का बिगड़ा बजट
दिल्ली। ईंधन में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने देशवासियों का बजट ही बिगाड़ रखा है। आज एक बार फिर सरकार ने महिलाओं की रसोई का हिसाब गड़बड़ा दिया। आज 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक ओर जनता घरेलू सिलेंडरों के दामों में कमी होने की उम्मीद लगाए हुए थी। वहीं सरकार ने लोगों को महंगाई का झटका और लगा दिया।बाजारों में महंगाई की रफ्तार सबसे तेज चल रही है। हर चीजों के दामों में बेधड़क बढ़ोतरी की जा रही है। बहुत कम ही समाचार सुनने को मिलते हैं कि किसी उत्पाद पर दाम घटा दिए गए हैं। ईंधन में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने देशवासियों का बजट ही बिगाड़ रखा है। आज एक बार फिर सरकार ने महिलाओं की रसोई का हिसाब गड़बड़ा दिया। एक ओर जनता घरेलू सिलेंडरों के दामों में कमी होने की उम्मीद लगाए हुए थी। वहीं सरकार ने लोगों को महंगाई का झटका और लगा दिया।
पिछले कई महीनों से जहां पेट्रोल और डीजल के बढ़ी हुई कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं वहीं एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सितंबर शुरू होते ही एक तारीख को ही सरकार ने आपकी जेब पर बोझ और बढ़ा दिया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। आज 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है।