दिल्ली
1 फरवरी 2021
बजट 2021 – केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट की कुछ बाते
नई दिल्ली। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश करने जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण भी तीसरी बार आम बजट 2021-22 पेश कर रही है बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था। उन्होंने अपने बजट की जानकारी दी जिसमें –
1- पब्लिक हेल्थ की जानकारी के लिए वेबसाइट बनाई,
2- सरकार ने 5 मिनी बजट जैसे पैकेज दिए
3- स्वास्थ्य योजनाओं पर 64,180 करोड़ खर्च होंगे, 17 नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर खुलेंगे
4- पुरानी कारों के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी लाएंगे. पहली बार व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी बनाई जाएगी-
5- रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये. 27 शहरों में मेट्रो रेल का निर्माण होगा
6- ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर के लिए च्च्च् मॉडल. देश में 2 तरह की मेट्रोल सेवा शुरू होगी
7- प्रीपेड स्मार्ट मीटर ज्यादा लगेंगे. ग्राहक अब खुद बिजली कंपनी चुन सकता है
8- उज्जवला योजना में 1 करोड़ नए कनेक्शन. 3 साल में 100 जिलों में गैस पाइपलाइन. अलग से नई गैस ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनेगी
9- बीमा क्षेत्र में थ्क्प् 49ः से बढ़ाकर 74 फीसदी किया गया
10- बैंक खाता धारकों के लिए इंश्योरेंस की रकम को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया. बैंकों के बंद होने पर ग्राहकों के नुकसान का भुगतान किया जा सकेगा
11- सरकारी बैंकों को 20000 करोड रुपए की पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी
12- सरकारी कंपनियों की अतिरिक्त जमीन को बेचा जाएगा
13- वित्त वर्ष 2021 में किसानों को एमएसपी पर 75,100 करोड़ रुपये आवंटित
14- वन नेशन- वन राशन कार्ड की योजना, देशभर में लागू होगी
15- उच्च शिक्षा के लिए कमीशन बनेगा. लेह लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी. 100 से ज्यादा नए सैनिक स्कूल बनेंगे
16- साल 2021 में डिजिटल जनगणना होगी. जनगणना के लिए 3,768 करोड़ रुपये आवंटित
17- सीनियर सिटिजिन के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. 75 साल से ऊपर की उम्र के लोग अब आयकर नहीं भरेंगे.
18- डिजिटल लेनदेन करने वालों को छूट मिलेगी
19- टैक्स में छूट के लिए जीरो कूपन बॉन्ड लॉन्च होगा.
20- आईटीआर भरना और आसान होगा. इससे छोटे ट्रस्ट को बड़ा फायदा होगा.
21- ळैज् प्रक्रिया को और आसान बनाने पर काम किया जाएगा
22- मोबाइल फोन अब महंगे होंगे. सरकार ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा 2.5 फीसदी कर दिया है.