इन्फ्लूएंजा के पांच और कोविड के 60 संदिग्ध मरीज मिले

बड़ी खबर – कोरोना के बढ़ते केसों के बाद निजी स्कूलों में मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

Spread the love

उत्तराखण्ड
11 अप्रैल 2023
बड़ी खबर – कोरोना के बढ़ते केसों के बाद निजी स्कूलों में मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य
देहरादून। राज्य में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद निजी स्कूलों में मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है । सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग भी करनी होगी। राजधानी में पिछले कुछ समय से कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जानी चाहिए। पीपीएसए के पदाधिकारियों की बैठक में ये तय किया गया कि सभी स्कूलों को कोरोना को लेकर सतर्कता अभी से शुरू कर देनी चाहिए। जिसके बाद कोरोन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजर सहित तमाम निर्देश दिए हैं। बच्चे हाथ धोकर या सेनेटाइज करने के बाद ही ही स्कूल में लंच करें। खेलकूद आदि में दर्शक बने बच्चे मास्क जरूर पहनें। सभी बच्चों को जेब या बैग में रुमाल रखना होगा, ताकि खांसते या छींकते वक्त उसका इस्तेमाल हो। बस या वैन में भी बच्चों को ठूंसकर ना भरा जाए। शिक्षकों व कर्मचारियों के बीमार होने पर बच्चों के पास ना भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *