उत्तराखण्ड
17 मई 2023
बड़ी खबर – नगर में एनआईए की छापेमारी विदेशी फंडिंग की आशंका
बाजपुर। एक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने देश के कई राज्यों के साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में बाजपुर के रतनपुरा गांव में गुरविंदर सिंह के घर पर छापेमारी की। बुधवार सुबह 6 बजे के बाद एनआईए की टीम दो से तीन वाहनों में गांव में पहुंची।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एनआईए के अधिकारियों ने कनाडा में रह रहे एक व्यक्ति के फार्म हाउस पर छापेमारी की, जो फिलहाल अपने गांव रतनपुरा आया हुआ है। बताया गया कि छापेमारी के दौरान गुरविंदर सिंह घर में नहीं मिला, लेकिन परिवार के लोग मौजूद थे। ऐसे में एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है।
खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ के साथ विदेशी फंडिंग से जुड़े बताए जा रहे उधर, एनआईए की छापेमारी की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीम भी गांव में पहुंच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस घर में छापेमारी की गई है, उस घर के सदस्यों को घर से बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है। किसी बाहरी व्यक्ति को भी घर में जाने की अनुमति नहीं है।