उत्तराखण्ड
19 अक्टूबर 2021
बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप
हरिद्वार । नगर में स्थित बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव की सूचना से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि ज्वालापुर की बकरा मार्केट में फैक्ट्री में गैस के रिसाव होने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना सोमवार तड़के की बताई जा रही है। ज्वालापुर की बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव होने की सूचना पर सीएमओ कार्यालय में चिकित्साधिकारी डॉ, धीरेंद्र सोमवार को करीब 2-30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। डॉ. धीरेंद्र ने बताया कि सीएमओ कार्यालय में सोमवार की तड़के अमोनिया गैस रिसाव होने की सूचना मिली थी जिसे बंद कर दिया गया था। लेकिन सोमवार दोपहर के बाद एक बार फिर से रिसाव होने की सूचना मिली। जिसके चलते अमोनिया गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है। फैक्ट्री मालिक को हिदायद दी गई है कि जब तक अमोनिया गैस की पाइप लाइन को अच्छी तरह से ठीक नहीं किया जाता है, तब तक बर्फ की फैक्ट्री को शुरू नहीं किया जाएगा। डॉ. धीरेंद्र ने बताया कि बर्फ की फैक्ट्री में तीन लोग काम करते हैं। अमोनिया गैस रिसाव होने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।