अमेरिका
8 नवम्बर 2020
बाइडन बने महाशक्ति के राष्ट्रपति
जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. यूएस में हुए राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. न्यूज एजेंसी CNN projects के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने 284 इलेक्टोरल वोट से अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को करारी शिकस्त दी है. आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस चुनावी कदाचार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है, लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई भी साक्ष्य पेश नहीं सके. इस पर अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने गुरुवार को ट्रंप की प्रेसवार्ता के अपने सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया था. पहले ही डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार दल पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में केस दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में मतों की फिर से गिनती करने की मांग की है. हालांकि, जो बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से मना किया है.
बाइडेन को लेकर व्हाइट हाउस में चल रही तैयारी
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं. डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे. वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे. बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिए कहा था. अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।