उत्तराखण्ड
2 जून 2021
बार एसोसिएशन ने एएसपी खिलाफ मोर्चा खोला
काशीपुर। एएसपी के नोटिस भेजने से नाराज काशीपुर बार एसोसिएशन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों बार एसोसिएशन काशीपुर और जसपुर को नोटिस भेजा था। जिसमें कहा था कि खनन संबंधी पत्रावलियों के निस्तारण को अधिवक्ताओं की ओर से पुलिस खर्च के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है। आरोप था कि कुछ अधिवक्ताओं की ओर से दहेज उत्पीड़न और मारपीट आदि के अभियोगों की विवेचना के दौरान क्लाइंट से प्रतिवादीगणों के नाम हटवाने के नाम पर पुलिस खर्च बताकर काफी अधिक रुपये वसूले जा रहे हैं। जिससे जनता में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। कहा था कि भविष्य में स्थानीय पुलिस या विजिलेंस इस संबंध में कोई कार्रवाई करती है तो संबंधित व्यक्ति जिम्मेदार होगा। एएसपी के इस नोटिस के बाद अधिवक्ताओं में रोष फैल गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह ने भी एएसपी को जबावी नोटिस भेजकर कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी की ओर से मौखिक शिकायत के आधार पर गलत पत्र बार एसोसिएशन को दिया गया है। अधिवक्ताओं को बदनाम करने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिये वैमनस्यतापूर्ण भावना से सरकारी पद का दुरुपयोग कर गैर जिम्मेदाराना कथित पत्र दिया गया है। कहा कि सरकार की ओर से खनन बंद किया गया है। इसके बाद भी खनन वाहन चल रहे हैं और पुलिस हर चैकी पर तैनात है। इस पर एसएसपी और एसपी ने सूचित किया कि आप सभी चालान न्यायालय में भिजवाएं। इससे क्षुब्ध होकर वकीलों को मानसिक आघात और मानहानि करने की वजह से नोटिस भेजा है। जो किसी तथ्य पर अधारित नहीं है। कहा कि जबावी नोटिस प्राप्ति के तीन दिन के अंदर बार एसोसिएशन काशीपुर से लिखित क्षमा याचना करें। अन्यथा बार एसोसिएशन आपके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में सक्षम न्यायालय में फौजदारी व मानहानि का वाद दायर करेगी।