उत्तराखण्ड
5 फरवरी 2022
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अज करेंगे अपने मत का प्रयोग
रामनगर। रामनगर विधानसभा के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मत का इस्तेमाल शनिवार और रविवार को करेंगे। पोलिंग पार्टी की पांच टीमें रामनगर के 149 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टर बैलेट से वोट डलवाएंगी। निर्वाचन अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि रामनगर में 56 दिव्यांग मतदाता हैं, वहीं 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या 93 हैं। चुनाव में लगी पांच टीमों को शनिवार व रविवार को बुजुर्ग व दिव्यांगों के वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पटवारी तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि पांच टीमें सुबह आठ बजे से वोट डलवाने को रवाना हो जाएगी। शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।