उत्तराखण्ड
30 जनवरी 2024
बेस अस्पताल श्रीनगर के ब्लड सेंटर में अब मरीजों को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध होग रक्त
श्रीनगर। बेस अस्पताल श्रीनगर के ब्लड सेंटर में अब मरीजों को सिर्फ उनकी आवश्यकता के अनुसार ही रक्त दिया जाएगा। ब्लड सेंटर में स्टेराइल कनेक्टिंग ट्यूब डिवाइस के आने से, मरीजों को जरूरत के हिसाब से ही रक्त उपलब्ध होगा। ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बेस चिकित्सालय श्रीनगर के ब्लड सेंटर में उपलब्ध स्टेराइल कनेक्टिंग डिवाइस की मदद से जरूरत से ज्यादा 350 एमएल रक्त बैग की बर्बादी रुकेगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएम रावत ने बताया कि संसाधनों की वृद्धि से मरीजों को रक्त संबंधी बेहतर सुविधा मिलेगी। ब्लड सेंटर में स्टेराइल कनेक्टिंग डिवाइस की वजह से छोटे बच्चों के लिए रक्त की उपलब्धता आसान होगी, जिन्हें कम मात्रा में रक्त की जरूरत होती है।