प्रदेश के 9500 राशन व्रिकेता आज से हड़ताल पर

बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2020
बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हरिद्वार। विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की। हरिद्वार में अनुमान के मताबिक बैंकों की हड़ताल से लगभग 700 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले पुराना रानीपुर मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के समीप बैंक कर्मचारी हड़ताल कर एकत्र हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। यूनियन के मंत्री राजकुमार सक्सेना ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बैंक कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान देना चाहिए।

सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां बनाकर शोषण करने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि बैंकों के निजीकरण की कार्रवाई को रोका जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत किया जाए। लोन डिफाल्टरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कॉरपोरेट एनपीए की वसूली हो। बैंक जमा राशि पर ब्याज दर में वृद्धि की जाए। नियमित बैंकिंग कार्यों की आउटसोर्सिंग रोकी जाए। गौरव टुटेजा ने कहा कि बैंकों में नई भर्ती की जानी चाहिए। बैंक कर्मचारियों की नई पेंशन योजना रद की जाए। सहकारी बैंकों समेत सभी बैंकों में डीए संबद्ध योजना लागू हो। सहकारी बैंकों और आरआरबी को पुनर्जीवित कर मजबूत किया जाए। इस दौरान विनीता, रंजीत सिंह, अनुज कुमार, प्रकाश, पवन, राजकुमार, अंकित, केशव, प्रदीप, राहुल, मनीष, ऋषभ, ओमवीर, अनवर आलम, सुप्रिया, प्रतीक, राजगोपाल, वीएस बिष्ट, रचित आदि शामिल रहे।

Suryavansham Times

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *