उत्तर प्रदेश
5 अप्रैल 2022
बैंक के लॉकर से लगभग 35 लाख रुपए के जेवर की चोरी
कानपुर। सेंट्रल बैंक के एक और लॉकर से लगभग 35 लाख रुपए के जेवर की चोरी हो गई है। बैंक के लॉकर्स से चौथी चोरी का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया। सोमवार को कानपुर में कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक तीसरे लॉकर से गहने व कीमती सामान गायब होने की खबर छपने पर मंगलवार को बैंक शाखा में सुबह से लॉकर्स धारक पहुंच गए। लॉकर्स धारकों के हंगामा करने पर फीलखाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लखनऊ से अफसरों के साथ आए बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर एसके गुप्ता की मौजूदगी में ग्राहकों को लॉकर्स देखने भेजा गया तो एक और मामला प्रकाश में आया।
इससे पहले 50 लाख रुपए कीमत के जेवर दो महिलाओं व एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की मां के लॉकर से 30 लाख रुपए के जेवर जा चुके हैं। पुलिस की एसआईटी की टीम जांच में लगी है। लॉकर्स से चोरी के चौथे मामले की रिपोर्ट फीलखाना थाना में दर्ज की गई है। बादशाहीनाका निवासी पंकज कुमार गुप्ता किराना का काम करते हैं। उनका बैंक में 15 साल से ज्यादा पुराना लॉकर है। पंकज के लॉकर की चाबी नहीं लग रही थी। पंकज सोमवार को बैंक गए थे। लॉकर न खुलने पर उन्हें दूसरे दिन बुलाया गया था।
दोपहर तक हंगामा के बाद फील्ड जनरल मैनेजर के आने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे गोदरेज कंपनी की एक्सपर्ट टीम की मदद से पंकज का लॉकर खोला गया तो पंकज गुप्ता के होश उड़ गए। लॉकर में एक भी जेवर नहीं थे। जेवर गायब होने से यहां मौजूद बैंक के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक दयानंद पाण्डेय, शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, पूर्व शाखा प्रबंधक राम प्रसाद के होश उड़ गए।
