पश्चिम बंगाल
30 जनवरी 2020
गरीबो के खाते में 10 से 25 हजार रूपये आ रहे
बर्धमान। गरीबों के बैंक खातों में 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक आ रहे हैं, पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के केतुग्राम 2 नंबर पंचायत समिति के शिबलून, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम, नबग्राम और गंगाटीकुरी जैसे कई इलाकों में लोगों के बैंक खातें में पैसे आ रहे हैं। लेकिन हैरानी इस बात की है कि गरीबों के बैंक खातों में पैसे कौन जमा कर रहा है। बैंक मैनेजर बैंक खाते में पैसे आने की पुष्टि कर रहे हैं लेकिन यह नही बता पा रहे हैं कि यह पैसे कहाँ से आ रहे हैं। हालांकि जिन लोगों के अकाउंट में पैसे आए हैं उन्हें भी नहीं पता की ये पैसे कहां से आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिन लोगों के अकाउंट में पैसे आए हैं उनमें से किसी के पास 10 हजार तो किसी के पास 25 हजार रुपए तक आए हैं। बता दें कि यह पैसे यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई वाले खातों में खाते में आ रहे हैं। इन बैंकों के मैनेजर ने भी इन खातों में पैसे आने की पुष्टि की है। लेकिन वे यह बता पाने में असमर्थ हैं कि यह पैंसे कहा से आ रहे हैं। उधर खाली पड़े खातों में पैसों की बारिश होने के बाद लोग जैसे भी उस पैसे को निकालने में लगे हैं, जिस वजह से बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाइने लगी हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोगों के अकाउंट में यह पैसे एनईएफटी के जरिए आ रहा है। वहीं, इस बारे में बोलते हुए केतुग्राम के विधायक शेख शाहनवाज ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था की पैसे आएंगे हो सकता है ये वहीं हो। वहीं, इस बारें में घर की औरते भी ये मान रही हैं कि यह पैसे सरकार ने तौहफे के तौर पर भेजे हैं। कटवा सब डिवीजन के अधिकारी सौमेन पल ने इस बारे में कहा कि अभी इसके बारे में जांच चल रही है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें