उत्तर प्रदेश
18 जुलाई 2024
ब्रेकिंग न्यूज – चंडीगढ़ से डिब्रूगढ पटरी से उतरी 4 की मौत, कई घायल
गोड़ा। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन यूपी के गोंडा में हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में पुष्टि की है. ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई. ढाई बजे के करीब ये हादसा हुआ. दो बोगी पूरी तरह से पलट गई. लोग काफी मशक्कत से बोगी से निकल पाए. गोंडा के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ मौक़े पर मौजूद हैं. यूपी के सीएम योगी ने जनपद गोंडा में 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 एसी समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद रेलवे ने गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द कर दिया है. जबकि 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.