ब्रेकिंग न्यूज - जाने किस मंत्री को मिल सकता है कौन सा विभाग!

ब्रेकिंग न्यूज – जाने किस मंत्री को मिल सकता है कौन सा विभाग!

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 मार्च 2022
ब्रेकिंग न्यूज – जाने किस मंत्री को मिल सकता है कौन सा विभाग!
देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार की नई कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर सबकी निगाहें टिकी है। उत्तराखंड के मंत्रियों के पोर्टफोलियो तय किए जाने से जुड़ी बड़ी खबर है। धामी सरकार में पुराने मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों को फिर से जगह मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन मंत्रियों को पुराने विभागों से ही नवाजा जा सकता है। जल्द ही विभागों का बंटवारा होने वाला है। सूत्रों के अनुसार सतपाल महाराज को पुनः पर्यटन, लोनिवि संस्कृति, धर्मस्व जैसे विभाग दिए जा सकते हैं। वहीं सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणेश जोशी और रेखा आर्य को भी उनके पुराने विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है। सौरभ बहुगुणा को समाज कल्याण और परिवहन विभाग की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। प्रेमचंद अग्रवाल को आबकारी और संसदीय कार्य जैसे दायित्व सौंपे जा सकते हैं। जबकि चंदन राम दास को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभागों का ज़िम्मा दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार सरकार में सुबोध उनियाल के पहले के दायित्वों को बरकरार रखते हुए कद भी बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *