ब्रेकिंग न्यूज - पंजाब नेशनल बैंक में पानी से गली 42 लाख की करेंसी

ब्रेकिंग न्यूज – पंजाब नेशनल बैंक में पानी से गली 42 लाख की करेंसी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
16 सितम्बर 2022
ब्रेकिंग न्यूज – पंजाब नेशनल बैंक में पानी से गली 42 लाख की करेंसी
कानपुर। बैंक में लोग अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए जमा करते हैं। लेकिन खुद बैंक अपने यहां रखे नोटों को कितनी जिम्मेदारी से रखते हैं, इसका एक नजारा उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला है। शहर के पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गए दरअसल, 3 महीने पहले बैंक में इन नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। इसी दौरान किसी वजह से बक्से में पानी चला गया बैंककर्मियों ने बक्से में ऊपर के नोट तो देखे, लेकिन नीचे की ओर रखे नोटों को नहीं टटोला। उन्हें लगा कि पानी सूख गया होगा सूत्रों ने बताया कि बैंक की तिजोरी में जगह नहीं बची थी। कैश ज्यादा बढ़ने पर नोटों को बक्सों में ही भरकर दीवार के सहारे रख दिया गया इधर, बारिश में बेसमेंट की दीवार में सीलन ज्यादा होने से बक्से में पानी चला गया. ज्यादा समय से बक्से को नहीं देखा गया तो 42 लाख की करेंसी गल गई। उससे जुड़े चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इन चार में एक अधिकारी वर्तमान में उन्नाव की जवाहर नगर शाखा में तैनात हैं और इससे पहले करंसी चेस्ट में तैनात थे। कानपुर की पांडु नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की करंसी चेस्ट का निरीक्षण किया था। इसमें जांच के दौरान आडिट टीम ने पाया था कि गड्डियों में नोट कम हैं। इसके अलावा कुछ बक्सों में नमी पाई गई तो उन्हें खुलवाया गया। जांच में करंसी चेस्ट में 42 लाख रुपये कम निकले और कई बक्सों में पानी भरने की वजह से नोट गले हुए मिले। आडिट टीम ने इस पर अपनी नाराजगी जताई थी। इस मामले में वी बैंकर्स के राष्ट्रीय संयोजक कमलेश चतुर्वेदी ने रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले की रिजर्व बैंक या सरकारी जांच एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। रुपए के सीलन व पानी से सड़ने की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी चेस्टो की जांच की जानी चाहिए। इस मामले में संलिप्त सभी बड़े अधिकारियों पर सख्त और नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *